शिक्षकों ने जनप्रतिनिधियों का किया घेराव, नारेबाजी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 13, 2023

शिक्षकों ने जनप्रतिनिधियों का किया घेराव, नारेबाजी

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जल शक्ति राज्यमंत्री को सौंपा 

पुरानी पेंशन बहाली के साथ ही अन्य समस्याओं के समाधान की मांग 

बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अपने आंदोलन को गति देते हुए रविवार को जनप्रतिनिधियों का घेराव किया और उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपे। हालांकि आंदोलन की रणनीति के तहत रविवार को तिंदवारी विधायक जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद और नरैनी विधायक ओममणि वर्मा को ज्ञापन सौंपे गए, जबकि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव को सोमवार को मांग पत्र सौंपे जाएंगे। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न मांगों को प्रमुखता से उठाया है। 

जलशक्ति राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते शिक्षक

प्रांतीय आह्वान पर रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष रामसुफल कश्यप की अगुवाई में तिंदवारी और जसपुरा ब्लाक के शिक्षकों का समूह तिंदवारी से विधायक और प्रदेश में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के आवास पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित 18 सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न मांगों को बुलंद किया। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने पुरानी पेंशन को बहाल करने समेत शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश व अध्ययन अवकाश अनुमन्य किए जाने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की तैनाती और पदोन्नत किए जाने, माध्यमिक शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान के अंतर्गत 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले सभी शिक्षकों को प्रोन्नति तैनाती वेतनमान उपलब्ध कराने, गैरशैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने समेत विभिन्न मांगों को प्रमुखता से शामिल किया गया है। ज्ञापन देने वालों में जसपुरा ब्लाक अध्यक्ष राजवीर सिंह, मंत्री छोटे बाबू, तिंदवारी ब्लाक अध्यक्ष हरवंश श्रीवस्तव, मंत्री इन्द्रजीत निषाद, रमेश पटेल, शीतल, सुशील सिंह, नरेंद्र चौरसिया समेत तमाम शिक्षक शामिल रहे। इसी तरह शिक्षक संघ के जिला मंत्री प्रजीत सिंह की अगुवाई में नरैनी और बिसंडा ब्लाक के शिक्षकों ने नरैनी विधायक ओममणि वर्मा के आवास पर पहुंचकर उन्हें सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर नरैनी ब्लॉक अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, मंत्री सुनील वर्मा, बिसंडा ब्लाक अध्यक्ष चंद्रशेखर त्रिपाठी, मंत्री संतोष सविता, रोहित पांडेय, श्याम सुंदर वर्मा, विमल प्रकाश, सत्य प्रकाश शुक्ला आदि ने सहभागिता की। संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को बड़ोखर व महुआ ब्लाक के शिक्षक सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और बबेरू व कमासिन ब्लाक के शिक्षक बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages