श्रीकृष्णा आइडियल स्कूल में हुआ कैंप का आयोजन
बांदाए के एस दुबे । शहर के श्रीकृष्णा आईडियल हायर सेकेंड्री स्कूल पल्हरी में बुधवार को आई फ्लू कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में विद्यालय के बच्चों की आंखों की जांच की गई। चिकित्सकों ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को हिदायत दी कि सावधानी के साथ ही आई फ्लू से बचाव किया जा सकता है। इन दिनों पूरे जिले में आई फ्लू का प्रकोप है। हर घर में आई फ्लू से पीड़ित मरीज पड़े हुए हैं। जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की लाइन लग जाती है। इसमें ज्यादातर मरीज इन दिनो इसी बीमारी से पीड़ित नजर आ रहे हैं। श्रीकृष्णा आईडियल स्कूल में बुधवार को कैंप का आयोजन किया गया। इसमें डाण् मोहम्मद मकसूद पूर्व चिकितसक राजकीय मेडिकल
विद्यालय में बच्चों की जांच करते चिकित्सक |
कालेज और सहयोगी कमरुद्दीन नेत्र सहायक ने उपस्थिति दर्ज कराई। डाक्टर ने विद्यालय में मौजूद रहे बच्चों के आंखों की जांच की। बच्चों के साथ मौजूद रहे अभिभावकों को बताया कि बार.बार हाथ धोएंए अपने हाथों से आंखों को कतई न छुएंए अपना तौलिया किसी दूसरे को साझा न करें। इसके साथ ही कहा कि बिना डाक्टर की सलाह के कोई भी ड्राप लेकर आंखों में न डालें। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी इम्तियाज खान मौजूद रहे। बाद में विद्यालय के प्रबंधक सौरभ यादव ने सभी का आभार जताया।
No comments:
Post a Comment