डॉ. संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में हुआ विशाल भंडारा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 9, 2023

डॉ. संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में हुआ विशाल भंडारा

मां के चरणो में चारों धाम: डॉ. संदीप 

रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर 


झांसी। खांदी मोहल्ला स्टेशन रोड स्थित, रक्षा माता मंदिर बरुआसगार पर समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ विशाल भंडारा। सर्वप्रथम नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर सिंह कुशवाहा, वार्ड नंबर 5 के सभासद राहुल अहिरवार, वार्ड नंबर 3  सभासद जितेंद्र, सभासद प्यारेलाल कुशवाहा सहित बरुआसागर नगर के गणमान्य नागरिकों ने समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी एवं समिति सदस्यों का पुष्माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत पश्चात मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान के साथ डॉ. संदीप सरावगी ने मां काली की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए एवं जगत कल्याण की प्रार्थना की। इसके पश्चात मंदिर प्रांगण में भंडारे का श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि दुनिया का सबसे सुन्दर शब्द मां होता है इस दुनिया में सबसे भाग्यशाली इन्सान वह होता है. जिस पर मां


का हाथ होता है, मां  इस दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है, हमारे इस जीवन में हमें कोई भी कभी-भी छोड़ सकता है, पर माँ ही होती है जो हर परस्थिति में अपना साथ देती है, लेकिन आज के कुछ कलयुगी पुत्र अपने माता-पिता को वृद्ध आश्रम में छोड़ देते है, एवं खुद अपने पापो का कल्याण करने के लिए भगवान से प्रार्थना के लिए मंदिर-मंदिर भटकते है, वे ये नहीं जानते है, कि भगवान को जन्म भी एक माँ ने ही दिया था। इसलिए भगवान का वास माँ के चरणों में होता है। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय, बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, सुशांत गेंडा, संदीप नामदेव, नीरज सिहोतिये ( सभासद, कैंट), राजीव सिंह रजक, त्रिलोक कटारिया एवं सोनू सेठ(बारूसागर), सहित हजारों श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages