नदियों का जलस्तर बढ़ने पर डीएम ने कई गांवों का किया दौरा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 23, 2023

नदियों का जलस्तर बढ़ने पर डीएम ने कई गांवों का किया दौरा

बाढ़ प्रभावित गांवों की व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने की दी हिदायत 

कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण कर परखी शिक्षा की गुणवत्ता

फतेहपुर, मो. शमशाद । बिंदकी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गंगा एवं पांडु नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर बाढ़ प्रभावित ग्राम जाड़े का पुरवा, बिंदकी फार्म, बेनीखेड़ा का जिलाधिकारी श्रुति ने बुधवार को स्थलीय निरीक्षण किया। क्षेत्रीय नागरिकों ने डीएम को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। डीएम ने उप जिलाधिकारी बिंदकी को निर्देशित किया कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बाढ़ प्रभावित ग्रामों की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जायें और लेखपाल को लगातार बाढ़ प्रभावित ग्रामों में भ्रमणशील रहकर निरंतर निगरानी बनाए रखने की हिदायत दी।

कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण करतीं डीएम श्रुति।

डीएम ने कहा कि ग्रामीणों को कटान क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी जाये। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित ग्रामों में समय-समय पर पशुओं के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लें और समुचित उपचार सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित जेई विद्युत को निर्देश दिए कि सुनिश्चित करें कि ग्रामों की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से रहे। बाढ़ प्रभावित ग्रामों में पीने योग्य शुद्ध पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था की जाये। प्रभारी चिकित्साधिकारी ग्रामों का भ्रमण कर लगातार निगरानी बनाए रखें। ख़ाद्य सामग्री की समस्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश संबंधित को दिए उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इसके बाद जिलाधिकारी ने मलवां ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय ग्राम कटरी आशा फार्म का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता को परखा और अध्यापकों को निर्देशित किया कि बच्चो को गुणवत्तापरक शिक्षा दी जाये क्योंकि बच्चे देश का भविष्य है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिंदकी मनीष कुमार, तहसीलदार जगदीश सिंह, नायब तहसीलदार रवि प्रजापति, प्रभारी निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages