याद किए गए नेता जी सुभाष चंद्र बोस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, August 18, 2023

याद किए गए नेता जी सुभाष चंद्र बोस

बोस जी के जीवन पर प्रस्तुत कार्यक्रम रहा बेहद सराहनीय

हथगाम/फतेहपुर, मो. शमशाद । सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर कस्बे के आदर्श पब्लिक स्कूल विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट कर उनके आदर्शों पर चलने का प्रण लिया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्पीच देकर संदेश दिया कि नेता जी ने सिखाया है कि हर परिस्थिति में कदम आगे बढ़ाना चाहिए। कदम कदम बढ़ाए जा, जिंदगी को कौम पर लुटाए जा, गीत सराहा गया। बच्चों ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला। नितिन ने कहा कि उनके लिए भारत की आजादी उनके जीवन का एक पवित्र लक्ष्य था। खुशबू ने कहा कि कैसे नेताजी अंग्रेजों की आंखों में धूल झोंक कर चले गए जिसकी खबर अंग्रेजी हुकूमत को कई दिनों बाद लगी। छात्र रत्नेश ने

नेताजी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम में हिस्सा लेते बच्चे एवं विद्यालय स्टाफ।

कहा कि 1940 में जब अंग्रेजों ने बोस जी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन हालत बिगड़ने से डर गए और उन्हें जेल से रिहा कर दिया। आर्यन मौर्य ने उनकी जिंदगी पर रोशनी डाली। रिया ने महान स्वतंत्रता सेनानी बताया। अल्फिया ने सवाल उठाया कि जब उनकी अस्थियां जापान में रखी हैं तो कोई अब तक लेने क्यों नहीं पहुंचा। मोहम्मद हसन का सवाल था कि प्लेन क्रैश था या कोई साजिश। सुयश ने बड़े ही रोचक तरीके से सुभाष चंद्र बोस के वेशभूषा में आकर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। भारत माता के रूप में दिव्या ने सब का मन मोह लिया विद्यालय की सबसे छोटी बच्ची अभिनंदना ने सैनिक की वेशभूषा में आकर संदेश दिया कि भारत के बच्चे बच्चे में देश भक्त हैं। विशेष आकर्षण विद्यालय की होनहार छात्रा श्रद्धा बनी जिसने आजाद हिंद फौज में महिला सैनिक नीरा आर्या की भूमिका निभाई। संचालन विनती श्रीवास्तव और शाफिया ने किया। प्रबंधक चंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू व अभिषेक सिंह ने कार्यक्रम की सराहना की। प्रधानाचार्य सतीश द्विवेदी ने कहा कि बच्चों को प्रत्येक महापुरुष के बारे में पढ़ना और सीखना चाहिए। इस अवसर पर महेश, रितु, देवांशी, पूनम, सानिया, प्रमिला, आकाश, आंचल आरजू, रीता, विनीता, विराट, रेखा, जेबा, अनुसूइयां, मोहिनी समेत स्टाफ मौजूद रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages