राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर दोनों की गिरफ्तारी की उठाई मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर व महंत राजूदास के बोल बिगड़ने पर कई सामाजिक संगठन एकजुट हो गये। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए संगठनों ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर दोनों की गिरफ्तारी तत्काल कराये जाने की मांग की। कहा गया कि यदि मांग पूरी न हुई तो दोनों का पुतला दहन जगह-जगह किया जायेगा। शुक्रवार को संयुक्त सामाजिक एकता मंच एवं अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा अधिवक्ता प्रकोष्ट के नेतृत्व में विभिन्न संगठन के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर बताया कि जिस तरह से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी। |
राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एवं अयोध्या के तथाकथित महंत राजूदास ने पूरे यादव समाज को अपमानित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जो अभद्र टिप्पणी की है उसके विरोध में प्रशासन के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ़्तरी की जाये। यदि ऐसा न हुआ तो इन दोनों के पुतले दहन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रभात सिंह पटेल एडवोकेट, इंद्रजीत यादव एडवोकेट, डा. अमित पाल, अश्वनी यादव एडवोकेट, दिवाकर सिंह एडवोकेट, रामरूप पाल एडवोकेट, रिंकू सिंह यादव, फूल सिंह मौर्य, बृजेन्द्र मौर्य, सूघर सिंह यादव एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, मयंक यादव एडवोकेट, पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट, दिनेश पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment