जन्मदिन पर किया रक्तदान व अंगदान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, August 10, 2023

जन्मदिन पर किया रक्तदान व अंगदान

फतेहपुर, मो. शमशाद । रक्तदान, नेत्रदान व अंगदान कर बिंदकी निवासी व सर्व फार ह्यूमैनिटी बिंदकी के अध्यक्ष अर्चित वर्मा व उनके दोस्त राहुल तिवारी ने दोस्ती की मिसाल पेश की। अर्चित वर्मा के जन्मदिन के अवसर में अर्चित व राहुल दोनों हर साल रक्तदान करते हैं। इस साल रक्तदान के साथ अंगदान करने की इच्छा जाहिर की। फिर क्या

रक्तकेंद्र में रक्तदान करते सदस्य।

था दोनों एक साथ बिंदकी से जनपद आये और नऊवाबाग स्थित मानस रक्तकेन्द्र में अर्चित ने अपना सातवां  व राहुल ने अपना तीसरा रक्तदान किया। कहा कि रक्तदान करने से हम किसी को जिंदगी दे सकते हैं और अंगदान करने से हम मरने के बाद भी किसी के अंदर जीवित रह सकते हैं इसलिए हमें इंसानियत के लिए रक्तदान, अंगदान व नेत्रदान करना चाहिये। इस अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम से गुरमीत सिंह व रक्तकेन्द्र से रितिक व अमन उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages