कानपुर, संवाददाता - आजादी का उत्सव – भारत विकास परिषद्‚ रामकृष्ण शाखा द्वारा गुलमोहर रेसीडेन्सी अपार्टमेन्ट‚ कल्यानपुर मे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आजादी का उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। दीप प्रज्जवलन से शुरू हुए इस कार्यक्रम मे वरिष्ठ नागरिको और मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया। छोटे छोटे बच्चों और सोसाइटी की महिलाओं ने देश भक्ति के गीतो के गायन और नृत्य से शमा बांध दिया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् की प्रांतीय अध्यक्ष श्री विमलेश शंकर अवस्थी‚ महासचिव श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव‚ श्री नागेन्द्रकुमार चतुर्वेदी गुलमोहर रेसीडेन्सी एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार मेहरोत्रा श्रीमती रचना पाण्डेय‚ श्रीमती अल्पना राय‚ कुमकुम
भोगलीवाल,साधना जैन, नीता मल्होत्रा,सीमा रस्तोगी, सविता अरोड़ा,अल्पना राय, श्री सुधीर कुमार सक्सेना‚ श्री आशीष सक्सेना और भारत विकास परिषद राम कृष्ण शाखा की संरक्षिका श्रीमती अनीता श्रीवास्तव‚ श्री राजेन्द्र अवस्थी‚ शाखा के अध्यक्ष श्री दिनेशकुमार निगम कोषाध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय निवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन भारत विकास परिषद् की रामकृष्ण शाखा के सचिव श्री अजय मेहरोत्रा ने किया।
No comments:
Post a Comment