नीरज पासी को मिली तीसरी बार बसपा की कमान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 19, 2023

नीरज पासी को मिली तीसरी बार बसपा की कमान

2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा का लहरायेगा झंडा : नीरज

बीएसपी जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

फतेहपुर, मो. शमशाद । बसपा सुप्रीमो ने पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज पासी पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए जिले की कमान सौंपी है। बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर जिलाध्यक्ष पद पर नीरज पासी को जिले की बागडोर सौंपते हुए नवीन कार्यकारणी गठित करने व लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर जुट जाने को कहा गया है। नीरज पासी को बसपा जिलाध्यक्ष के रूप में यह तीसरा कार्यकाल मिला है। वहीं नीरज पासी को पुनः बसपा जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ता कलक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए और नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को फूल-मालाओं से लादकर व मिठाई खिलाकर जमकर स्वागत किया गया। इस दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नीरज पासी ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार पुनः उन पर भरोसा जताया है। वह जनपद के कार्यकर्ताओं के बल पर जिले की लोकसभा सीट जीतकतर बसपा सुप्रीमों का आभार जताना चाहेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक बार

बसपा जिलाध्यक्ष का स्वागत करते पार्टीजन।

फिर से डॉ अंबेडकर के दिखाये गये मार्ग पर चलकर व कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ाते हुए दबे कुचले और कमज़ोर लोगों के लिये कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिले में एक बार फिर से बसपा का ध्वज लहरायेगा और सीट जीतकर बसपा सुप्रीमो मायावती के हाथों को मज़बूत करने का काम किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य मंडल सेक्टर प्रभारी प्रयागराज मंडल वकील अहमद, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ एडवोकेट, धीरज कुमार बाल्मीकि, शुऐब अहमद अरबी, देवेन्द्र गौतम उर्फ सोनू, गाज़ी अब्दुर रहमान गनी, मनीष पासी, विमल पासी, इरशाद हुसैन, संतोष मौर्य, चंद्र भान यादव, सर्वेश गौतम, दिलशाद वारसी, मोहम्मद फरहान, पीके गौतम, मुस्तकीम बाबा, रिंकू गौतम आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages