देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच अमृत रथ यात्रा का समापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 13, 2023

देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच अमृत रथ यात्रा का समापन

बांदा, के एस दुबे । आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में अमृत रस यात्रा के सदस्यों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान अमृत रथ यात्रा के सदस्यों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें यह अमृत रथ यात्रा विभिन्न जनपदों से होते हुए यहां आई और इसके सदस्यों द्वारा देश भक्ति से संबंधित गीत एवं देश को आजादी दिलाने एवं स्वतंत्रता संग्राम के

अमृत रथ यात्रा के समापन पर तिरंगा लहराते लोग

विभिन्न पहलुओं को अपने भाव और विचारों के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अमृत रथ यात्रा के सदस्य कुलदीप सिंह चौहान द्वारा देश भक्ति से संबंधित गीत मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरा मोती के अलावा कई अन्य राष्ट्रीय एकता से संबंधित गीतों का प्रस्तुतीकरण किया। वहीं अरबाज खान ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश की स्वतंत्रता को बनाए रखने एवं राष्ट्रीय एकता व अखंडता के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। रथयात्रा के दौरान बस में देश को स्वतंत्रता दिलाने की विभिन्न पहलुओं का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी छात्र-छात्राओ ने अमृत रथ यात्रा में तिरंगा झंडा लेकर सम्मिलित होकर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान डायट प्राचार्य सहित अमृत रथ यात्रा के सदस्य अनुराग श्रीवास्तव ,सौरभ शर्मा ,शशि गुप्ता, पवन राज सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages