गांव-गांव प्रधान ग्रामीणों संग बैठकर सुनें कार्यक्रम : रिंकू
फतेहपुर, मो. शमशाद । अभी हाल ही में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के हुसैनगंज विधानसभा संयोजक बनाये गये अजय सिंह रिंकू लोहारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की पहल कर दी है। शुक्रवार को उन्होने भिटौरा प्रधान संघ के साथ बैठक कर प्रधानों से कार्यक्रम को सफल बनाये जाने का आहवान किया। भिटौरा प्रधान संघ के साथ मन की बात कार्यक्रम हुसैनगंज विधानसभा संयोजक अजय सिंह रिंकू लोहारी ने बैठक करते हुए बताया कि मन की बात कार्यक्रम आगामी 27 अगस्त को प्रसारित किया जायेगा। उन्होने सभी का आहवान किया कि रविवार
प्रधानों संग बैठक करते संयोजक अजय सिंह रिंकू लोहारी। |
को होने वाले कार्यक्रम में सभी प्रधान अपने-अपने ग्राम में ग्रामीणों संग बैठकर कार्यक्रम सुनें। ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभी देशवासियों से सीधे संवाद प्राप्त हो सके। इस मौके पर प्रधान संघ भिटौरा अध्यक्ष स्वामी शरन पाल, गनेशपुर प्रधान भोला शंकर, हुसैनगंज रमेश गुप्ता, सेनपुर प्रधान चंद्र किशोर पाल, हसऊपुर प्रधान गुलाब यादव, वीरेंद्र यादव के अलावा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार, बब्लू मिश्रा, नीरज अग्निहोत्री भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment