पुलिस की संयुक्त टीम ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 19, 2023

पुलिस की संयुक्त टीम ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने स्मैक की कीमत 21 लाख रुपए बताई 

बांदा, के एस दुबे । कोतवाली नगर और एसओजी की संयुक्त टीम ने छापा मारकर केवटरा चौराहे के पास से स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 210 ग्राम स्मैक बरामद कर ली। पुलिस ने इसकी कीमत 21 लाख रुपए बताई है। इसके पहले भी पुलिस ने स्मैक बरामद की थी। शहर में मादक पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। पुलिस आए दिन छापा मारकर किसी न किसी तस्कर को गिरफ्तार कर रही है। शनिवार को कोतवाली नगर और एसओजी की संयुक्त टीम ने क्योटरा चौराहे पर छापा मारकर इंद्रजीत निषाद पुत्र रामचुन्नू निषाद निवासी क्योटरा को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 210 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने

मीडिया से बात करते एसपी अंकुर अग्रवाल

मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि स्मैक फर्रुखाबाद से लाकर यहां इसकी बिक्री की जाती थी। बताया जाता है कि इंद्रजीत एक बैग में स्मैक लेकर बिक्री करने जा रहा था। तभी पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में निरीक्षक नरेंद्र सिंह एसओजी, वीरेंद्र त्रिपाठी चौकी प्रभारी जेल, उप निरीक्षक राधाकृष्ण तिवारी, हेड कांस्टेबल विश्ववीर सिंह यादव, हेड कांस्टेबल अश्विनी प्रताप सिंह, कांस्टेबल भानुप्रकाश, कांस्टेबल सत्यम गुर्जर, अमित कुशवाहा, सूर्यांश, देवांश चौहान, अनुराग भदौरिया आदि शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages