नवीनतम पहचान व पते के साथ आधार कार्ड करायें आपडेट : श्रुति - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, August 24, 2023

नवीनतम पहचान व पते के साथ आधार कार्ड करायें आपडेट : श्रुति

5-7 व 15-17 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों का करायें निःशुल्क बायोमेट्रिक अपडेट

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों का आधार कार्ड पिछले 10 साल या उससे अधिक समय से अपडेट नहीं हुआ है नवीनतम पहचान और पता का सबूत के साथ अपडेट कराएं। 5-7 वर्ष और 15-17 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों को अपना निःशुल्क बायोमेट्रिक अपडेट कराना है। 18 आयु वर्ग से अधिक का नामांकन (नया) प्रतिबंधित कर दिया गया है। केवल इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक) के केंद्रों पर ही नामांकन किया जाएगा। 18 वर्ष आयु से अधिक नामांकन की पृष्ठभूमि सत्यापन के लिए पोर्टल प्रक्रियाधीन है, जो जल्द ही शुरू होगा। नागरिकों की पृष्ठभूमि सत्यापन के बाद 18 आयु वर्ग से अधिक का नामांकन पूरा होगा। 0-5 वर्ष के बच्चो का आधार नामांकन बहुत कम 25 प्रतिशत है। 0-5 वर्ष के बच्चो का आधार नामांकन बढ़ाया जाय जिससे उन्हें सभी सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सके। उन्होंने सहायक प्रबंधक यूआईडीएआई को निर्देशित

बैठक में हिस्सा लेतीं डीएम व अन्य।

किया कि आधार सेन्टर की सूची उपलब्ध कराएं। सहायक प्रबंधक यूआईडीएआई अभिषेक कुमार ने बताया कि जनपद के सार्वजनिक एवं निजी बैंक, पोस्ट ऑफिस, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, बीएसएनएल ऑफिस, बेसिक शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, कामन सर्विस सेंटर, स्वास्थ्य विभाग, श्रीटान इंडिया के द्वारा कुल 139 एक्टिव किट के माध्यम से आधार कार्ड बनाए जा रहे है। पिछले 30 दिनों में कुल 5543 नए आधार कार्ड बनाए गए और 34365 आधार कार्डा का अपडेशन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)  धीरेन्द्र प्रताप, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नीति त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages