सीएम को ज्ञापन भेजकर गुरू शरण शर्मा पर कार्रवाई किए जाने की मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । दस दिन पूर्व जानकी वाटिका जालौन चौराहा के पास चल पंडोखर सरकार गुरू शरण शर्मा के चल रहे दरबार में गुरू ने रोहित सविता सेन को मंच पर आशीर्वाद देने के लिए बुलाकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने व मुर्गा बनाये जाने के मामले में सविता समाज उत्थान सेवा समिति के पदाधिकारियों ने गुरू शरण शर्मा के पुतले को आग के हवाले करते हुए सीएम को ज्ञापन भेजकर पंडोखर सरकार पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। सविता समाज उत्थान सेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजोल सेन की अगुवाई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्र हुए और पंडोखर सरकार के पुतले को आग के हवाले करते हुए प्रदर्शन किया तत्पश्चात प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में बताया कि जानकी वाटिका जालौन चौराहा थाना व जिला औरेया में चौदह अगस्त को प्रवचन के दौरान गुरू शरण शर्मा ने समाज के रोहित
पंडोखर सरकार का पुतला दहन करते सविता समाज के लोग। |
सविता सेन पुत्र हरिओम सविता सेन निवासी बनारसी दास को मंच पर आशीर्वाद देने के लिए बुलाया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। कान पकड़कर उसे मंच पर ही मुर्गा बना कर खूब अपमानित किया। जिससे सेन समाज में बेहद आक्रोश है। मुख्यमंत्री से मांग किया कि पंडोखर सरकार गुरू शरण शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। यदि ऐसा न हुआ तो समस्त सेन समाज उग्र आंदोलन के लिए विवश हो जायेगा। इस मौके पर अध्यक्ष शंकरलाल, स्वामी राम आसरे आर्य, श्रवण कुमार राजपूत, सुंदरम सविता, राहुल, संजय सिंह सविता, अमरजीत नन्दवंशी, राम किशोर, बृजेश कुमार, दीपक कुमार भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment