कृष्ण भगवान की छठी 12 सितंबर को - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 11, 2023

कृष्ण भगवान की छठी 12 सितंबर को

कान्हा के भक्त उनके जन्मोत्सव के ठीक 6 दिन बाद एक आम बच्चे की तरह उनकी छठी पूजा भी करते हैं, जो कि इस साल 12 सितंबर , मंगलवार को मनाई जाएगी  इस दिन  सुबह 6:04 से रात 11:00 बजे तक का सिद्धि योग रहेगा  भगवान श्रीकृष्ण की छठी पूजा को विधि-विधान से करता है और उन्हें उनकी पसंद का भोग लगाता है, उस पर कान्हा की पूरे साल कृपा बरसती है और उसे पुण्यफल की प्राप्ति होती है. इस दिन प्रात:काल सूर्योदय से पहले उठें और स्नान-ध्यान करने के बाद एक चौकी पर आसन बिठाकर अपने लड्डू गोपाल को बिठाएं और उन्हें सबसे


पहले पंचामृत से फिर उसके बाद शुद्ध जल से स्नान कराएं. इसके बाद कान्हा को नए वस्त्र पहनाकर उनका श्रृंगार करें तथा फल-फूल, धूप-दीप, भोग और उनकी मनपसंद चीजें चढ़ाकर पूजा करें. कान्हा की पूजा में उनके मंत्र का जप या फिर उनके लिए मंगल गान करें. पूजा के अंत में कान्हा की आरती करें कान्हा की कृपा से कृष्ण भक्त पूरे साल तमाम तरह की विपदाओं और कष्टों से बचा रहता है  

--ज्योतिषाचार्य-एस.एस.नागपाल, स्वास्तिक ज्योतिष केन्द्र, अलीगंज, लखनऊ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages