पीड़ितों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंप लगाई न्याय की गुहार
फतेहपुर, मो. शमशाद । एक-एक बिसवा जमीन का पट्टा करवाये जाने के नाम पर कानूनगो व लेखपाल ने रूपये ऐंठ लिये और आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे नाराज पीड़ितों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में आलमपुर गेरिया परगना एकडला तहसील खागा के बाशिंदों ने बताया कि प्रधान आरती देवी द्वारा सन 2022 में आवासीय पट्टा आवंटन हेतु प्रस्ताव किया गया था। प्रस्ताव के सारे कागजात व पट्टा आवंटन की पत्रावली तत्कालीन लेखपाल संतोष कुमार व तत्कालीन कानूनगो भोला प्रसाद को दे दी थी। तहसील स्तर से पत्रावली पास करवाने के बाबत वादा किया था कि एक-एक बिसवा का पट्टा करवा देंगे। गांव वालों से एक लाख पांच हजार रूपया लेखपाल व कानूनगो ने मिलकर लिया था। जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पत्रावली को अपने पास रखे हुए हैं।
डीएम को शिकायती पत्र देने जाते पीड़ित। |
कानूनगो व लेखपाल यह कहते हैं कि जहां चाहे शिकायत कर दो हमारा कुछ नहीं होगा। बताया कि कई शिकायती पत्र पूर्व में भी दिये। जिस पर तहसीलदार के समक्ष कानूनगो ने यह स्वीकार किया कि पट्टा आवंटन की पत्रावली उनके पास है। आश्वासन दिया कि पट्टा नहीं होगा तो संपूर्ण पैसा वापस कर दिया जायेगा। बताया कि लेखपाल का स्थानांतरण तहसील खागा से सदर कर दिया गया है। जबकि इस मामले की संपूर्ण जानकारी तहसीलदार व एसडीएम को भी है। मांग किया कि लेखपाल संतोष कुमार व कानूनगो भोला के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर उनका पैसा वापस दिया जाये। अन्यथा की स्थिति में वह सभी आत्मदाह के लिए विवश हो जायेंगे। इस मौके पर कल्लू, दीपचंद्र, फूलचंद्र, सोनू आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment