संयोजक ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में एकत्र की मिट्टी
फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाये जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन जोर-शोर से किया जा रहा है। कार्यक्रम के हुसैनगंज संयोजक एवं युवा भाजपा नेता अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी के नेतृत्व में नगर दक्षिणी में भी कलश में मिट्टी व चावल एकत्र किए गये। भारत माता के नारों से नगर दक्षिणी गूंजता रहा। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत दक्षिणी नगर अध्यक्ष जय प्रकाश फौजी व युवा भाजपा नेता जिला पंचायत
![]() |
| नगर दक्षिणी में कलश में मिट्टी व चावल एकत्र करते आयोजक। |
सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहारी के नेतृत्व में सैदाबाग वार्ड में भारत माता के जयकारे के साथ घर-घर जाकर लगभग दो सौ घरों से मिट्टी एवं चावल कलश में लेकर देश प्रेम का संदेश जनता ने दिया। रिंकू लोहारी ने बताया कि इस अभियान में गांव एवं शहर की जनता के अंदर देश प्रेम की भावना और मजबूत हो रही है। इस मौके पर जिला महामंत्री कुलदीप भदौरिया, सभासद सुनील गुप्ता, हरिराम लोधी, जसवंत गिहार, रईस अहमद, गुफरान, इकबाल सिंह, अनीस मौर्य, महिला मोर्चा से ज्ञाना पासवान, उमा लोधी भी मौजूद रहीं।


No comments:
Post a Comment