अटल आवासीय विद्यालय का हुआ शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 11, 2023

अटल आवासीय विद्यालय का हुआ शुभारंभ

प्रवेश उत्सव के साथ शिक्षण कार्य शुरू किया गया 

बांदा, के एस दुबे । राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालय अछरौड में सोमवार को कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा में चयनित 80 (40 बालिका एवं 40 बालक) के सापेक्ष 39 बालक एवं 36 बालिकाओं की उपस्थिति के साथ शैक्षणिक सत्र 2023-24 का प्रवेश उत्सव के साथ शुभारंभ हुआ। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े निर्माण श्रमिक के बच्चों एवं कोविड में अनाथ बच्चों को गुणवत्तापरक निशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान करने की शुरुआत की गई।

अटल आवासीय विद्यालय में प्रार्थना के दौरान खड़े बच्चे 

अटल आवासीय विद्यालय में आज से प्रारंभ हुई शैक्षिक सत्र 2023 -24 मैं कक्षा 6 में प्रवेश कर शिक्षा ग्रहण करें करने आए विद्यार्थियों को जिलाधिकारी, श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहां कि बच्चे इस विद्यालय में बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे तथा उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षिक सत्र प्रारंभ होने के अवसर कक्षा 6 में प्रवेश करने वाले छात्राओं का माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह तथा उप श्रम आयुक्त कानपुर अजय मिश्रा, डीएलसी ऐके सिंह, सहायक श्रम आयुक्त संतोष कुमार सहित अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राम बहल मौर्य एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages