पालिका ने गरीबों की छीनी रोजी-रोटी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 11, 2023

पालिका ने गरीबों की छीनी रोजी-रोटी

तालाब किनारे फुटपाथ से हटवाई गुमटियां 

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर को अतिक्रमण मुक्त किए जाने की आड़ में नगर पालिका परिषद ने कचेहरी रोड पर तालाब किनारे फुटपाथ पर दो वक्त की रोजी-रोटी कमाने वाले चोखा-बाटी संचालकों की गुमटियों को जेसीबी से हटवा दिया। अब इन गरीबों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। पालिका के इस कार्य पर लोगों ने खासी नाराजगी भी जाहिर की। बताते चलें कि शहर के प्रत्येक फुटपाथ पर बड़े-बड़े दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है लेकिन यह अवैध कब्जा शायद नगर पालिका परिषद को दिखाई नहीं देता। नगर पालिका हमेशा गरीबों पर ही चाबुक चलाकर अभियान की इतिश्री कर लेता है। सोमवार को भी यही नजारा देखने को मिला। पत्थरकटा से कचेहरी रोड पर रामा श्यामा मैरिज हाल के सामने तालाब की भूमि पर बने फुटपाथ पर कुछ गरीब

कचेहरी रोड पर तालाब के फुटपाथ से गुमटियां हटाती जेसीबी।

गुमटी रखकर चोखा-बाटी का रोजगार किए थे। शायद पालिका को यह रास नहीं आया और पालिका कर्मचारी अपनी जेसीबी लेकर पहुंच गये और सभी गुमटियों को जेसीबी के माध्यम से हटवा दिया। इतना ही नहीं गुमटी संचालकों को हिदायत दिया कि दोबारा इस स्थान पर अतिक्रमण किया तो उनकी खैर नहीं होगी। जुर्माने की भी कार्रवाई की जायेगी। पालिका के इस अभियान को देखकर वहां से गुजरने वाले लोगों के मुंह से अनायास ही निकला कि पालिका का डंडा सिर्फ गरीबों पर ही चलता है। शहर के मुख्य बाजार के साथ-साथ मुख्य मार्गों पर बड़े-बड़े दुकानदार बकायदा पक्का कब्जा किए हैं। इनका अवैध कब्जा हटाने की हिम्मत पालिका के अंदर नहीं है। लोगों ने खासी नाराजगी का इजहार किया। अब इन गुमटी संचालकों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages