गोष्ठी आयोजित कर किया गया जागरूक, बाल्टियों का हुआ वितरण
बांदा, के एस दुबे । जनपद में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अर्न्तगत जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा 75 ग्रामों को माडल ग्राम के रूप में विकसित किये जाने के लिए कदम बढ़ाए। ग्रामीणो को जागरूक करने तथा उनके व्यवहार परिवर्तन के लिए हर घर स्वच्छ, बांदा स्वच्छ बनाने की दिशा में शुक्रवार को प्रत्येक विकास खण्ड के 02-02 ग्रामों में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र का लोकार्पण और हर घर कूड़ा कलेक्शन के लिए ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। नीली व हरी बाल्टी का वितरण भी किया गया। गोष्ठी आयोजित करते हुए ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया।
ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाते राज्यमंत्री रामकेश निषाद |
विकास खण्ड जसपुरा की ग्राम पंचायत गडरिया में राज्यमंत्री जलशक्ति रामकेश निषाद द्वारा आरआरसी सेण्टर का लोकार्पण किया। उन्होंने कूड़ा गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकार रवाना किया। ग्रामीणों से कहा कि हर घर से कूड़ा कूड़ा गाड़ी में ही डाले ताकि हर घर, मोहल्ला तथा पूरा गांव स्वच्छ रह सकें। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत इछावर में तहसीलदार पैलानी द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को स्वच्छ रहने व हर घर का कूड़ा बाल्टियों के द्वारा कूड़ा गाड़ी में डालने के लिए प्रेरित किया गया। विकास खण्ड बबेरू की ग्राम पंचायत हरदौली में सांसद आरके सिंह पटेल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य व खण्ड विकास अधिकारी अजय पाण्डेय की उपस्थिति में आरआरसी सेण्टर का लोकार्पण बाल्टी वितरण एवं ई-रिक्शा की रवानगी कर गोष्ठी का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत अलिहा में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आरआरसी सेन्टर का लोकार्पण, बाल्टी वितरण व कूड़ा गाडी को हरी झण्डी दिखाकर रवानगी कर गोष्ठी आयोजित की गई। इसी तरह विकास खण्ड बिसण्डा की ग्राम पंचायत बल्लान में विधायक नरैनी ओममणि वर्मा द्वारा आरआरसी सेन्टर का लोकार्पण, बाल्टी वितरण व कूड़ा गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवानगी कर गोष्ठी आयोजित की गई। उन्होने कहा कि यदि हम अपने घर का कूड़ा दी गयी बाल्टियों में अलग-अलग रखकर दरवाजे पर आने वाले कूड़ा गाड़ी में डालेंगे तो वह कूड़ा कचरा आरआरसी सेण्टर में पहुंच कर उसका उचित निस्तारण हो सकेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला समन्वयक डा. मनोज द्विवेदी द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत महोखर में 130 परिवारों द्वारा 30 रू0 एक माह का शुल्क स्वेच्छा से ग्राम पंचायत में जमा किया गया है।
No comments:
Post a Comment