बेला तालाब का कराया जाएगा सुंदरीकरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 2, 2023

बेला तालाब का कराया जाएगा सुंदरीकरण

कजजी मेला में बोले जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल 

कालिंजर, के एस दुबे । अजेय दुर्ग कालिंजर बुंदेलखंड की आन बान शान का प्रतीक है। कालिंजर में भगवान शंकर की नगरी में बृहद कजली मेला में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र सिंह वर्मा मुख्य अतिथि रहे। मेला प्रांगण में जिला पंचायत अध्यक्ष ने घोषणा की अगले वर्ष तक मेला के पूर्व यहां बेला तालाब का सुंदरी करण कराया जायेगा जिसमे बैठने व मंच की व्यवस्था करवाई जायेगी। जिला पंचायत सदस्य

कजली मेला में प्रदर्शन करते कलाकार

मीराबाई पटेल ने कहा की जनवरी के बाद जो 40 या 50 लाख का बजट आयेगा जो पूरा बजट इस स्थान में लगाया जाएगा। सभा में हजारों की तादाद में बैठे रहे। इस मेला में नीलकंठ कजली मेला समिति में अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे। रात में आल्हा गायक का कार्यक्रम होगा। इसमें दूरदराज से रेडियो सिंगरो का जवाबी आल्हा गायन होगा। यह जानकारी समिति के कोषाध्यक्ष शंकरलाल कुशवाहा व शिवचरन गुप्ता उर्फ राजू गुप्ता व मेला अध्यक्ष बशु सोनकर व प्रबंधक सरजू प्रसाद कुशवाहा ने दी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages