एफएलसी हाल का डीएम ने किया निरीक्षण
फतेहपुर, मो. शमशाद । भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार एसओपी का पालन करते हुए सोमवार को प्रातः नौ बजे से शाम सात बजे तक ईवीएम/वीवीपैट की एफएलसी का कार्य नियुक्त इंजीनियरों ने प्रारंभ कर दिया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति ने पूर्वान्ह ग्यारह बजे एफएलसी हाल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एफएलसी की प्रक्रिया के संबंध में तकनीकि इंजीनियर प्रमुख राकेश के. से जानकारी ली गई। अवगत कराया गया कि प्रतिदिन 180 बीयू, 180 सीयू एवं 180 वीवीपैट की एफएलसी की जायेगी। समस्त एफएलसी प्रक्रिया राजनैतिक दलों की उपस्थिति में की जा रही है। तत्पश्चात उपस्थित एफएलसी सुपरवाइजर एवं एफएलसी के नोडल को निर्देशित किया कि आयोग की गाइड लाइन के अनुसार ईवीएम की एफएलसी कराना सुनिश्चित करें। आयोग को भेजी जाने वाली प्रतिदिन की रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत करायें। इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर दैनिक रिपोर्ट आयोग को प्रेषित की जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय,
ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी लेतीं जिला निर्वाचन अधिकारी। |
राज्यीय राजनैतिक दलों को भी अवगत कराया कि प्रतिदिन समय से एफएलसी हाल में उपस्थित होकर प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर राजनैतिक दलों के लोगों में भाजपा से कुलदीप भदौरिया, पुष्पराज पटेल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से राजीव लोचन निषाद, सपा से कामता प्रसाद, बसपा से गाजी अब्दुर रहमान गनी के अलावा अधिकारियों में अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार पाठक, उप कृषि निदेशक/नोडल अधिकारी ईवीएम/वीवीपैट राम मिलन सिंह परिहार, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी/नोडल अधिकारी रंजीत चौरसिया, नायब तहसीलदार सुशील कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment