डीएम एसपी से मिला कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल
फतेहपुर, मो. शमशाद । कोड़ा जहानाबाद के सभासद पर नगर पालिका के बिजली कर्मी के साथ अभद्रता व मारपीट किये जाने को लेकर स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंगठन उप्र के तत्वाधान में कर्मियों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापान देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया। मंगलवार को स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंगठन उप्र के प्रांतीय संगठन मंत्री व मंडल अध्यक्ष मंसूर अहमद के नेतृत्व मे कर्मचारियो ने जहानाबाद कस्बे में सभासद प्रयाग सिंह यादव द्वारा नगर पालिका के बिजली कर्मी मनोज कुमार के साथ मारपीट की घटना का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया। कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट पहुँचकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी को ज्ञापन देते हुए दोषी सभासद पर कार्रवाई किये जाने की मांग किया। डीएम व एसपी को दिये
डीएम से मिलने जाता कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल। |
ज्ञापन में कर्मचारियो ने बताया कि छह सितंबर को बिजली कर्मी मनोज कुमार अपने कार्यक्षेत्र में कार्य कर रहे थे। उसी दौरान वार्ड नं. 13 लालागली के सभासद प्रयाग सिंह यादव द्वारा फोन से लाइट संबंधी कार्य करने को कहा गया। बिजली कर्मी मनोज कुमार ने कुछ देर में करने की बात पर सभासद ने फोन पर गालियां व देख लेने धमकी दी। घटना की थाने में शिकायत करने पर सभासद ने मनोज व विभाग के अन्य कर्मचारियों को फंसाने को धमकाया। साथ ही बताया कि पीड़ित कर्मी द्वारा घटना की सूचना थाने में देने के बाद भी कार्रवाई नही की गई। कर्मचारियों ने दोषी सभासद के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग किया। इस मौके पर मनोज कुमार, संतोष, अनीस, जयकरन, बबलू, विनोद, मकसूद आदि रहे।
No comments:
Post a Comment