विकास भवन व कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सीएम को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिलाधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी ने पंचायती राज निदेशक के पत्र पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति को आनलाइन जियो फेसिंग के माध्यम से कराये जाने का विरोध मंगलवार को सफाई कर्मियों ने किया। नहर कालोनी प्रांगण से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कर्मचारी विकास भवन व कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आदेश को तत्काल निरस्त किए जाने की मांग की।
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते ग्रामीण सफाई कर्मचारी। |
उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी नहर कालोनी प्रांगण में एकत्र हुए। जहां स्लोगन लिखे बैनर लेकर जुलूस की शक्ल में विकास भवन व कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए। रास्ते पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने आनलाइन उपस्थिति का विरोध दर्ज कराते हुए आदेश को तुगलकी फरमान बताया। विकास भवन व कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए सफाई कर्मचारियों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मी जो साक्षर व अशिक्षित हैं और पंचायत घर में पंचायत सहायक द्वारा हाजिरी में सहयोग हेतु आदेश दिया गया है लेकिन पंचायत घर अधिकतर राजस्व ग्रामों से एक-पांच किलोमीटर दूर स्थित है और पंचायत सहायक की ड्यूटी दस बजे सुबह की होगी है लेकिन सफाई कर्मी की ड्यूटी सात बजे ग्रीष्मकाल व आठ बजे शीतकाल में होती है इसलिए सफाई कर्मी की उपस्थिति प्रमाणित होना एक बड़ा विषय है। सफाई कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर दूसरे जगहों पर टीक के द्वारा कार्य कराया जाता है। चुनाव का कार्य भी लिया जाता है। अधिकारियों व बाढ़, महामारी व अनेक जनप्रतिनिधियों के यहां भी लगाया जाता है। जिससे सफाई कर्मचारियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सीएम से मांग किया कि इस तरह के आदेश को तत्काल निरस्त किया जाये। इस मौके पर शिव प्रकाश पाल, प्रेरणा देवी, अतुल पटेल, अमर सिंह, रामधनी, अजय मिश्रा, बालकरन, महेश पाल, नीरज बाल्मीकि, ममता देवी, शिव भोला सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, सुधीर बिंदेश्वरी, महेंद्र यादव, प्रमोद पटेल, राममूरत भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment