प्रशिक्षण के लिए निकली पांच मशीनें, फिर सील हुआ स्ट्रांग रूम
फतेहपुर, मो. शमशाद । शनिवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी. इंदुमती ने जिला निर्वाचन कार्यालय (वेयर हाउस) का राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन में अधिकारियो और कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई ईवीएम, वीवी पैट, बैलेट यूनिट का अपने समक्ष सील तोड़वाकर ईवीएम, वीवी पैट, बैलेट यूनिट को देखा और राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से आज मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण के लिए पांच मशीनों ईवीएम, वीवी पैट, बैलेट यूनिट को चयनित
वेयर हाउस का निरीक्षण करतीं जिला निर्वाचन अधिकारी सी. इन्दुमती। |
कराते हुए निकाली गई। साथ ही अपने समक्ष स्ट्रॉन्ग रूम को सील करवाया। उन्होंने प्रशिक्षण के लिए रखी गई ईवीएम, वीवी पैट, बैलेट यूनिट का सीरियल नंबर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित को दिए। वेयर हाउस की निगरानी के लिए लगाये गए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जो सभी क्रियाशील पाए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment