लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कालेज में परीक्षाफल वितरित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 30, 2024

लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कालेज में परीक्षाफल वितरित

मेधावी छात्रों को मेडल व शील्ड देकर किया सम्मानित

फतेहपुर, मो. शमशाद । लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज पनी में परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के परीक्षाफल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरण रहे। समारोह में विद्यालय में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को अंक पत्र, मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया। शिक्षण कार्य में कुशल संचालन हेतु शिक्षकों का भी सम्मान किया। 

मेधावी छात्रों को अंक पत्र, मेडल व शील्ड देकर सम्मानित करते अतिथि।

केजी में काव्या कश्यप प्रथम, कक्षा एक में अर्थव गुप्ता प्रथम, कक्षा दो में हसनैन प्रथम, कक्षा तीन में साक्षी प्रथम पर रहे। कक्षा चार में शिवम मौर्या प्रथम स्थान पर रहे। कक्षा 5 कनिका प्रथम स्थान पर रही। कक्षा 6 में अलिया प्रथम रही। कक्षा 7 में इरम नवाज प्रथम स्थान पर रहे। कक्षा 8 में प्रियंका प्रथम स्थान पर रहे। कक्षा 9 में सपना गुप्ता प्रथम, स्थान पर कक्षा 11 में कुमकुम पांडेय प्रथम स्थान पर रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जय पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरण ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कमलचंद वर्मा, राम किशोर गुप्ता, रोलिका शरन, उपासना शरन, लीना श्रीवास्तव, शिवानी श्रीवास्तव, शबनम, बुशरा आलिया, उमा शुक्ला, शीबा परवीन, आशीष मिश्रा, सर्वेश श्रीवास्तव, राजकुमार, रवि कुमार पवन सिंह, अब्दुल कुद्दुश, अंशुमान सिंह रवि गुप्ता सहित शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages