समाचार पत्र विक्रेता ने कराया रोजा इफ्तार
फतेहपुर, मो. शमशाद । रमजानुल मुबारक में जहां बड़े रोजा रखकर इबादत में मश्गूल हैं वहीं बच्चे भी किसी से पीछे नहीं है। समाचार पत्र विक्रेता की एक पुत्री व दो पुत्रों ने अपना पहला रोजा रखकर जहां अल्लाह से दुआएं मांगी वहीं समाचार पत्र विक्रेता ने रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में रोजदारों ने हिस्सा लेकर मुल्क में अमन-चैन की दुआएं मांगी। समाचार पत्र विक्रेता सिराज उद्दीन की पुत्री शाजिया बानो 9 वर्ष, पुत्र मो. तालिब 11 वर्ष व मो. शारिक 12 वर्ष ने अपना पहला रोजा रखा। तीनों बच्चों ने भीषण गर्मी के बीच रोजा रखकर दिन भर इबादत करके
अपना पहला रोजा रखने वाले बच्चे व इफ्तार पार्टी में शामिल रोजदार। |
अल्लाह से दुआएं मांगी। रोजदारों ने बताया कि रोजा अल्लाह की रजा के लिए रखा जाता है। रोजा रखने से इमान जहां मजबूत होता है वहीं सब्र व शुक्र की भी सीख मिलती है। उधर पिता सिराज उद्दीन ने पुत्री व पुत्रियों के पहला रोजा रखे जाने पर आवास पर ही रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। निर्धारित समय पर बड़ी संख्या में रोजदार उनके आवास पहुंचे और जैसे ही मस्जिदों से अजान पुकारी गई सभी ने रोजा इफ्तार किया। तत्पश्चात मगरिब की नमाज अदा करके मुल्क में अमन-चैन व भाईचारे की अल्लाह से दुआएं मांगी। इस मौके पर हाफिज सहाबुद्दीन, राहत उद्दीन, मेराज उद्दीन महताब, मो. आरिफ, मुकीम अहमद, अरूण कुमार, राधेश्याम हयारण, संजय, रेहान उद्दीन, डंपी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment