पीएम संग्रहालय में अभिलेख अधिकारी बने अनुरूद्ध - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 13, 2025

पीएम संग्रहालय में अभिलेख अधिकारी बने अनुरूद्ध

गांव का नाम रोशन करने वाले लाल के घर बधाई देने वालों का लगा तांता

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद के खागा तहसील के आलमपुर गेरिया ग्राम निवासी अनुरुद्ध कुमार शुक्ला का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय अभिलेखागार, प्रधानमंत्री संग्रहालय नई दिल्ली मे अभिलेख अधिकारी के पद पर हुआ है। अनुरुद्ध ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। प्राथमिक शिक्षा प्राइमरी पाठशाला आलमपुर गेरिया से पूरी करने के पश्चात खागा तहसील के रक्षपालपुर स्थित चौधरी शिव सहाय इंटर कालेज से हाईस्कूल व इंटरमीडियट की परीक्षा उत्तीर्ण की। बचपन से होनहार छात्र अनुरुद्ध ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए व

अभिलेख अधिकारी अनुरूद्ध।

एमए इतिहास विषय से करने के बाद पीएचडी पूरी की। पढ़ाई व परीक्षा की तैयारी को लेकर इलाहाबाद में रह रहे अनुरुद्ध के पिता भगवती प्रसाद शुक्ला कृषक व माता सुधा शुक्ला गृहणी हैं। तीन भाइयों में दूसरे नंबर के अनुरुद्ध के बड़े भाई मनोहर शुक्ला पिता के साथ खेती बाड़ी में हाथ बंटाते है जबकि छोटे भाई रामानुज अभी बीएससी के छात्र है। एक शादीशुदा बहन रत्ना है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के आधुनिक इतिहास विभाग के प्रो. पीएस हरीश के मार्गदर्शन में पहचान की राजनीति विषय पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। अपने पहले ही प्रयास में संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में अभिलेख अधिकारी बनने के बाद अनुरुद्ध की इच्छा संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा में जाने की है। अनुरुद्ध की सफलता पर ग्रामवासियों मे जश्न का माहौल है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages