सचल दल ने पकड़े दो ओवरलोड डंपर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 4, 2024

सचल दल ने पकड़े दो ओवरलोड डंपर

बदौसा, के एस दुबे । नेशनल हाईवे 35 में महुटा खदान से ओवरलोड बालू लेकर जा रहे दो डंपरों को आरटीओ सचल दल ने पकड़ लिया। गुरुवार को आरटीओ सचल दल ने बदौसा के पास नेशनल हाईबे 35 में दो डंपर महुटा खदान से ओवरलोड बालू भरकर प्रयागराज की ओर जा रहे थे, तभी सचल दल आरटीओ ने पकड़ लिया और बदौसा थाने के

ओवलोड बालू भरे पकड़े गए डंपर

सामने खड़ा कराया। पकडे़ गये डंपर पुलिस की कस्टी में बताए गए हैं। जबकि ट्रकों को छोड़वाने के लिए बालू खदान के संचालक और गुर्गे थाने के चक्कर लगा रहे हैं। मालुम हो कि खदान से रवाना होने वाले ट्रकों में जमकर ओवरलोडिंग की जाती है।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages