भीषण ठण्ड को लेकर डीएम से मिला संघ का प्रतिनिधि मंडल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 6, 2025

भीषण ठण्ड को लेकर डीएम से मिला संघ का प्रतिनिधि मंडल

कक्षा बारह तक के विद्यालयों का समय परिवर्तन व कक्षा आठ की कक्षाएं स्थगित करने की मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । वर्तमान समय में जिले में पड़ रही भीषण ठण्ड व शीतलहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कक्षा बारह तक के विद्यालयों का समय परिवर्तन किए जाने के साथ ही कक्षा आठ की कक्षाओं को स्थगित करने की मांग उठाई। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला की अगुवई में एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और डीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि जनपद भीषण ठण्ड व शीतलहर से प्रभावित है। बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा आठ तक जनपद के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है लेकिन सहायता प्राप्त माध्यमिक एवं राजकीय विद्यालयों में कक्षा आठ तक की कक्षाएं पूर्व की भांति संचालित हो रही हैं। ठण्ड के कारण विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति लगभग चालीस प्रतिशत भी नहीं हो पा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति तो

डीएम से मिलने के लिए खड़ा प्रतिनिधि मंडल।

और भी दयनीय एवं सोंचनीय है क्योंकि विद्यालयों में अधिकांश छात्राओं-छात्रों के पास न तो ठण्ड से बचने के लिए गर्म कपड़े हैं और न ही पैरों में जूते हैं। ऐसी स्थिति में वे कांपते हुए विद्यालय आते हैं और विद्यालय में आने के बाद केवल व केवल अलाव जलाकर ठण्ड से बचने के लिए एक मात्र उपाय करते हैं। बताया कि प्रदेश के कई जनपदों में इंटर तक की कक्षाओं का समय प्रातः दस बजे से अपरान्ह दो बजे तक कर दिया गया है। कई जनपदों में तो विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। भीषण ठण्ड, शीतलहर व कोहरा मौसम विभाग के अनुसार अगले कई दिनों तक जारी रहने की प्रबल संभावना है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए इंटर तक के सभी बोर्डों की कक्षाओं का समय प्रातःकाल दस बजे से अपरान्ह दो बजे तक या उक्त विद्यालयों को अन्य जनपदों की भांति बंद करने का आदेश दिया जाए। सहायता प्राप्त माध्यमिक एवं राजकीय विद्यालयों में बेसिक शिक्षा परिषद की भांति अवकाश घोषित किया जाए। इस मौके पर अमित कुमार सिंह, बलराम, देवी प्रसाद भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages