प्रधान पर निधि के दुरूपयोग का आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 7, 2024

प्रधान पर निधि के दुरूपयोग का आरोप

चुनावी खुन्नस के चलते प्रधान ने तुड़वाई नाली, हो रहा जलभराव

फतेहपुर, मो. शमशाद । बिंदकी तहसील क्षेत्र के ग्राम बंथरा के मजरे ग्राम चंदीपुर में चुनावी खुन्नस के चलते वर्तमान प्रधान निधि का दुरूपयोग करके निर्मित सड़क को दोबारा बनवाकर नाली को तुड़वाए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर मामले की जांच कराकर दोषी प्रधान पर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि बंथरा की प्रधान अनीता देवी पत्नी राजेश कुमार रैदास हैं। चुनाव में पीड़ितों ने दूसरे प्रत्याशी का समर्थन किया था। जिससे प्रधान व प्रधानपति उनसे नाखुश है। चुनावी खुन्नस के चलते उनके मकान के पास पीडब्ल्यूडी की निर्मित सड़क को पुनः

डीएम को शिकायती पत्र देने जाते ग्रामीण।

बनवाया जा रहा था। यह सड़क पूरी तरह ठीक थी। नाली को तोड़कर सड़क की पूरी ढाल उनके मकान की ओर कर दी गई। जिससे उनके मकान जलभराव में गिर जाएं। इस कृत्य पर जहानाबाद विधायक, जिलाधिकारी व पीडब्ल्यूडी के निर्माण विभाग, एसडीएम बिंदकी, बीडीओ अमौली, एसओ जहानाबाद को जानकारी दी गई। जिस पर विभागीय अधिकारियों ने जांच करके प्रधान को हिदायत देकर निर्माण रूकवा दिया था। इसके बावजूद पुनः निर्माण कार्य शुरू कराकर आरसीसी सड़क को पूरकर ग्राम पंचायत निधि का करीब पांच लाख रूपये का चूना लगाया है। जिससे ग्रामीणों में रोष है। हालात को देखते हुए निर्माण कार्य को रूकवाते हुए प्रधान पर कार्रवाई किए जाने की ग्रामीणों ने मांग की। इस मौके पर अमर सिंह के अलावा अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages