एक चोरी का ट्रक व दो कटे हुए चेचिस नंबर बरामद
ट्रक चोरी करके कानपुर में स्क्रेप की दुकान में कटवाते थे ट्रक
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को थरियांव पुलिस, स्वाट व सर्विलांस सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आंबापुर ओवर ब्रिज के समीप से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से एक चोरी का ट्रक व दो कटे हुए चेचिस नंबर भी बरामद किए हैं। यह चोर वाहन चुराकर कानपुर में स्क्रैप की दुकान पर कटवाने का काम करते थे। इस मामले में एक अभियुक्त फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि थरियांव थाने में दिसंबर 2023 में एक ट्रक चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसकी तलाश में थरियांव पुलिस लगी हुई थी। उन्होने बताया कि शनिवार की सुबह थरियांव पुलिस, स्वाट व
पत्रकारों से वार्ता करते एएसपी व सीओ थरियांव। |
सर्विलांस सेल की टीम गश्त पर थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के कुछ सदस्य वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आंबापुर ओवर ब्रिज के पास खड़े हैं। सूचना मिलते ही संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी करके गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम अनुज कुमार यादव पुत्र इंद्रजीत यादव निवासी सेमरी थाना असोथर, राजेश धोबी पुत्र राम प्रसाद निवासी रामगंज पक्का तालाब सदर कोतवाली, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ धर्मू पुत्र बृज किशोर गुप्ता निवासी गोपालनगर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर व मेराज आलम सिद्दीकी पुत्र तौसीफ आलम निवासी मकान नं. 1 ग्राउंड फ्लोर नसीम रेसीडेंसी थाना कोहना जनपद कानपुर नगर हाल पता 220/बी श्यामनगर थाना श्यामनगर कानपुर नगर बताया। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। जो फतेहपुर सहित अन्य जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और वाहनों को मेराज आलम की स्क्रेप की दुकान में कटवाने का काम करते थे। इस मामले में एक अभियुक्त फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष थरियांव रणजीत बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक विनोद, दिनेश कुमार शुक्ला, हेड कांस्टेबल जफर अहमद, कांस्टेबल विष्णु देव सिंह, कुलदीप सिंह, राम उजागिर शुक्ला के अलावा स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, शैलेंद्र कुशवाहा, कांस्टेबल अतुल त्रिपाठी, विपिन मिश्रा, फूलचंद्र व सर्विलांस सेल के उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment