दबंगों और पूर्व प्रधान के भय से दंपति ने बच्चों समेत छोड़ा गांव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 7, 2024

दबंगों और पूर्व प्रधान के भय से दंपति ने बच्चों समेत छोड़ा गांव

रोजी-रोटी की तलाश में परदेश के लिए किया पलायन

डीएम-एसपी और मुकामी पुलिस ने भी नहीं सुनी फरियाद

नरैनी, के एस दुबे । गांव के दबंग और पूर्व प्रधान की धमकियों से भयभीत छोटू निषाद अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों को लेकर गांव से पलायन कर परदेश चला गया। पीड़ित ने डीएम एसपी से लिखित शिकायत की थी। मुकामी पुलिस को भी अपना दर्द बताया था। लेकिन जब उसकी किसी ने नही सुनी तब बेबस होकर गांव छोड़कर चला गया। कोतवाली क्षेत्र के बिल्हरका गांव निवासी छोटू पुत्र लाला निषाद ने रविवार की दोपहर में अपनी पत्नी रामप्यारी और चार व दो साल के दो मासूम बच्चों को साथ लेकर गांव छोड़ दिया। नरैनी चैराहा में इसे रोककर बात की गई तो इसने बताया कि गांव का पूर्व प्रधान मंगल पटेल उसे रोज जान से मारने की धमकी देता है। डीएम और एसपी को लिखित शिकायत भेज चुका है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। बताया कि कोतवाली पुलिस से भी

पत्नी और बच्चों समेत परदेस जाता छोटू निषाद

पूरी बात बता चुका है। लेकिन यहा तो मंगल पटेल ने पुलिस के ही सामने उसे धमकी दे चुका है। पीड़ित ने कहा कि वह कालोनी बना कर क्या करेगा। यदि मंगल पटेल ने उसकी हत्या कर दी तो उसका परिवार बर्बाद हो जाएगा। कहा कि खुद की जान बचाने के लिए वह गांव छोड़कर परदेश जा रहा है। चार दिन पहले इस मामले का एक आडियो वायरल हो चुका है जिसमे बिल्हरका गांव का पूर्व प्रधान मंगल पटेल गांव के छोटू निषाद को धमकाता सुनाई दे रहा है। इस प्रचलित आडियो की पुष्टि नहीं करता। गांव के लोगो ने आरोप लगाया कि जिन लोगो को प्रधानमंत्री आवास मिले हैं, सभी लाभार्थियों ने सुविधा शुल्क दी है।

यह है पूरा मामला

नरैनी। क्षेत्र मध्य प्रदेश की सरहद पर बिल्हरका गांव बसा है। वहां अनुसूचित जाति का छठिया ग्राम प्रधान है। लेकिन गांव की प्रधानी गांव का पूर्व प्रधान मंगल पटेल पुत्र रामरूप करता है। छोटू निषाद ने बीते दिनों डीएम और एसपी को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया था कि उसे प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है। आरोप लगाया था कि आवास दिलाने के नाम पर मंगल पटेल उससे 10 हजार रुपये की मांग कर रहा है। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायती पत्र में बताया है कि 16 मार्च को गांव के देवीदीन के मोबाइल फोन से मंगल पटेल ने उसे फोन किया था जिसमे 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। साथ ही पूरी निषाद विरादरी को धमका रहा था। दरवाजे पर आकर 4600 रुपये जेब से छीन लेने का आरोप लगाया है। बताया है कि मंगल पटेल की गुंडागर्दी से परेशान होकर करतल पुलिस चैकी शिकायत करने गया था लेकिन उसकी एक नही सुनी गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages