फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रयास से नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों हेतु एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पीरनपुर बाल्मीकि पार्क में किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने किया। जिसमेंं मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव नारायण गिरी, अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार बोर्ड के सम्मानित सभासद, डॉक्टर शहाबुद्दीन भी रहे। कार्यक्रम में राजकुमार मौर्य ने कहा कि कर्मचारियों व उनके परिवारों की स्वास्थ्य हेतु शिविर लगाया गया है उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है जन-जन को स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ मिल सके। हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा पोषक आहार लेना चाहिए। सभी लोग अपने आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ बनाए रखें यह हम सब की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा चिकित्सा अधिकारी राजीव नारायण गिरी ने कहा कि व्यक्ति को अपनी सेहत के लिए जागरूक रहना बहुत ही जरूरी है अगर किसी भी व्यक्ति को दो
स्वास्थ्य शिविर में सफाई कर्मचारियो को सम्बोधित करते चेयरमैन राजकुमार मौर्या। |
हफ्ते खांसी आती है तो उसकी जांच कराना अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान के अंतर्गत आप सभी लोग मित्र बनकर क्षय रोगियों को पोषण सहायता प्रदान करने में सहयोग कर सकते हैं स्वास्थ्य शिविर का लाभ कर्मचारी परिवार व मोहल्लेवासियों ने उठाया। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार, डीपीएम संजय सिंह व सफाई निरीक्षक मोहम्मद हबीब के सराहनीय कार्य पर चेयरमैन राजकुमार मौर्या ने जमकर सराहना की। डॉ. पुष्पेंद्र कुमार, डॉ. बृजेश, डॉ. सुधीर, डॉक्टर हिरेश भारती, निशांत श्रीवास्तव, एलटी प्यारेलाल, इस्माइल सभासद, सादाब, आफताब, शहजाद अनवर, भिक्खू मामा, विवेक यादव, पवन द्विवेदी, अरुण यादव, गुड्डू यादव, नफीस अहमद, आतिश पासवान, श्यामू जायसवाल, आरिफ गुड्डा, साबिर अहमद, संतोष पटेल, सैकूराम पूर्व सफाई नायक, भक्त दास चौधरी विजय कुमार बख्शी, अरुण पाल, रोहित कुमार, संजय कुमार, गरीबे, केशव प्रसाद, दिलीप कुमार, प्रेम प्रकाश आंबेडकर, जय कुमार, आकाश कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सभासद धीरज कुमार कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों का व आए हुए सभी डॉक्टर और उनके स्टाफ प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment