सोमवती अमावस्या पर गंगा घाटों में जुटी भीड़
महिलाओं ने विधि विधान के साथ की पूजा-अर्चना
फतेहपुर, मो. शमशाद । सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर महिलाओं ने श्रृंगार कर पीपल वृक्ष की पूजा की। विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना के साथ महिलाओं ने घर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। पर्व को लेकर तमाम महिलाओं ने घरों में ही वृक्ष की टहनी रखकर पूजा की तो कई महिलाओं ने घर से बाहर निकल पीपल वृक्ष के नीचे पहुंच कर पूजा अर्चना करते देखी गईं। वहीं सोमवती अमावस्या होने के कारण तमाम लोग गंगा स्नान के लिए पहुंची।
पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना करती महिलाएं। |
सोमवार को सुबह से ही महिलाएं पूजा की तैयारी में जुटी रहीं। घर में पकवान तैयार करने के बाद श्रंगार कर वह पीपल वृक्ष के पास पहुंची और घर परिवार की सुख समृद्धि के लिए जल चढ़ाया और पूजा की। शहर से लेकर गांव कस्बों में भी सुहागिनों ने वृक्ष की परिक्रमा के साथ पूजा अर्चना की। महिलाओं ने पूजा अर्चना को पूरा कर वृक्ष के नीचे ही बैठकर व्रत तोड़ा। खास तौर से नवविवाहिताएं इस पर्व को लेकर उत्साहित रहीं और शादी का जोड़ा और चुनरी ओढ़कर पूजा करने पहुंची।
गंगा घाटों में लगी स्नानार्थियों की भीड़
अमावस्या पर गंगा घाटों में गजब की भीड़ उमड़ी। आस्थावानों ने गंगा में डुबकी लगाकर घाटों में ही स्थित मंदिर एवं वट वृक्ष के नीचे बैठकर पूजा अर्चना की। ओमघाट भिटौरा, नौबस्ता घाट, शिवराजपुर घाट समेत अन्य गंगा घाटों में लोग स्नान करने के लिए भोर पहर से ही पहुंचे।
No comments:
Post a Comment