पंचायत मित्र व प्रधान पर निजी भूमि पर सड़क बनाने का आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 8, 2024

पंचायत मित्र व प्रधान पर निजी भूमि पर सड़क बनाने का आरोप

निजी भूमि पर बने पौराणिक कुएं को किया जा रहा क्षतिग्रस्त, सीएम से शिकायत

फतेहपुर, मो. शमशाद । ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र पर मिलीभगत कर सड़क का मार्ग बदलने व उनकी निजी भूमि पर आरसीसी सड़क बनाये जाने को लेकर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर ग्राम सभा निवासी रामनरेश सिंह ने सीएम व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किये जाने की मांग किया। डीएम को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित रामनरेश सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि लगभग 15 वर्षां से अपने ही ग्राम सभा में नियुक्त पंचायत मित्र सूर्य कुमार उर्फ भीम पुत्र गुलाब सिंह के परिजनों द्वारा सड़क की भूमि पर किये गए अवैध कब्ज़ा को बचाने के लिये सड़क का मार्ग तय जगह से परिवर्तित कर उनकी निजी भूमि पर बनाया जा रहा है। बताया कि आरसीसी सड़क निर्माण के दौरान तय स्थान जिसमे पूर्व में खड़ंजा लगाया गया था। उससे हटकर आरसीसी सड़क बनाई जा

निजी भूमि पर बना पौराणिक कुआं।

रही है जिसमे उनका पुश्तैनी कुंआ जिसका पौराणिक महत्व भी है। उसे पाटने की कोशिश की जा रही है। बताया कि पंचायत मित्र के परिजनों से सड़क के वास्तविक मार्ग पर कब्ज़ा कर रखा है। अवैध कब्जे पर काबिज रहने के लिये पंचायत मित्र सूर्य कुमार उर्फ भीम एवं ग्राम प्रधान सचान सिंह यादव ने मिलीभगत कर सड़क को वास्तविक मार्ग से परिवर्तित कर उनकी निजी भूमि की जगह पर निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण के लिये उनकी बाउंड्रीवाल एवं नींव तोड़े जाने का भी आरोप लगाते हुए मामले की जाँच कर कार्रवाई किये जाने की मांग किया। बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजा है। इस मौके पर इंद्रजीत, लवकुश, पंकज, राज किशोर सिंह, घनश्याम, अरुण झल्लर आदि रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages