न पानी टंकी न सप्लाई, हर घर नल लगा ठेकेदार लापता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 5, 2024

न पानी टंकी न सप्लाई, हर घर नल लगा ठेकेदार लापता

पाइप लाइन डालने के नाम पर खोद डाली पक्की सड़कें

शो पीस लगे हर घर नल गर्मी में कैसे बुझेगी प्यास

विजयीपुर/फतेहपुर, मो. शमशाद । जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर नल लगाने के लिएं गांव-गांव बोरिंग तो हो गई परंतु पानी टंकी के निर्माण का काम शुरु नहीं हो सका है जिससे घर-घर लगे नल शोपीस खड़े हैं। गांव की गलियों में पक्की सड़के तोड़कर पाइपलाइन बिछा दी गई है सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई जो राहगीरों को आवागमन में जख्म दे रहीं है। क्षेत्र के अकेले गढ़ा ग्राम पंचायत में चार पानी टंकियों का निर्माण होना था जिसमें अवधूतपुर, चंदापुर, खलवा एवं संगोलीपुर चारों जगह बोरिंग तो हो गई है गांव में सड़के इंटरलॉकिंग, खड़ंजा तोड़कर पाइपलाइन भी डाली जा रही है। घर घर नल लगाकर कनेक्शन भी कर दिया गया है परंतु अब तक पानी टंकियों का

अधूरी पड़ी बोरिंग।

निर्माण शुरू नहीं हुआ है। जिससे गांव के सत्येंद्र कुमार, रामनाथ, वीरेंद्र त्रिपाठी, विकास त्रिपाठी, ननकोली, गंगासागर, वीरेंद्र यादव आदि ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि पानी टंकियां के निर्माण में कई माह लगेगा। अभी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है आने वाले भीषण गर्मी में बीस हजार की आबादी वाले गढ़ा गांव में कैसे प्यास बुझेगी। साथ ही गांव में इंटरलॉकिंग व सड़कों को खोदकर पाइपलाइन डाली गई  है। कुछ सड़के कई महीने से टूटी पड़ी हैं। ठेकेदार द्वारा मरम्मत नहीं कराई जा रही है जिससे सड़कों से निकलने में समस्या हो रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages