प्रतिभागियों को कबड्डी किट और एक शर्ट का किया गया वितरण
बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के जिला सचिव कमल सिंह यादव ने बताया कि बुधवार से कबड्डी समर कैंप का शुभारंभ स्टेडियम में किया गया। पूरे एक पखवारे तक कैंप का आयोजन होगा। इसमें रोड रनिंग तथा साइकिलिंग के द्वारा खेल कबड्डी-ले पंगा के नारों के साथ कबड्डी के प्रति जागरूक किया जाता है। इसमें एक डिस्ट्रिक्ट टूर भी कराया जाता है। इसके साथ ही बांबेश्वर, भूरागढ़, राजघाट, बुधराम कुआं, महेश्वरी देवी मंदिर व्यस्त स्ािानों पर जागकर लोगों के बीच कबड्डी के प्रति जागरूकत करते हैं।
समर कैंप में टीशर्ट वितरित करते अतिथि |
कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कमल सिंह यादव ने बताया कि 5-सीजन का आयोजन जिला कबड्डी एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है। कबड्डी समर कैंप में 70 बालक-बालिकाएं भाग ले रहे हैं, जिनको कबड्डी किट तथा एक शर्ट (चेंजर) के रूप में वितरित की गई। इस मोके पर राहुल द्विवेदी, महेंद्र सोनी, शिवबदन, दीपक मेहरा, शैलेंद्र कुशवाहा, ज्ञाान शुक्ला, राजेश शुक्ला, बच्चा त्रिपाठी, रामेश्वर, सनी, विपुल, सतपाल, शुभम सिंह आदि मौजूद रहे। कमल यादव ने सभी का आभार जताया।
No comments:
Post a Comment