परिक्रमा मार्ग में चलाया सफाई अभियान
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के तहत नगर पालिका परिषद ने कामतानाथ परिक्रमा मार्ग में स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। ईओ लालजी यादव ने श्रद्धालुओं व नागरिकों की मौजूदगी में सफाई अभियान चलाया। रविवार को अभियान में कहा कि घर की तरह मोहल्ले व शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए। ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन राकेश केसरवानी ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत अपने घर से, वार्ड से, मोहल्ले से, कामतानाथ परिक्रमा मार्ग व ऑफिस/व्यवसाय की करनी चाहिए। दुकानदारों को अपने-अपने प्रतिष्ठान पर दो डस्टबिन का प्रयोग करना
स्वच्छता अभियान में मौजूद लोग। |
चाहिए। महंत गोपालदास महाराज ने परिक्रमा मार्ग में स्वच्छता रैली के साथ कार्यक्रम का समापन करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई। नगर की स्वच्छता व सुंदरता को बनाया जा सके। पॉलिथीन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। पॉलिथीन का प्रयोग न करने को कहा। अधिशासी अधिकारी लालजी ने बताया कि मंदिरों, घाटों, कामतानाथ परिक्रमा मार्ग, वॉर्ड में चिन्हित ब्लैक स्पॉट की सफाई करें। ईओ ने वार्ड व नगरवासियों से स्वच्छता में सहयोग करने को कहा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार ने लोगों से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने को स्वच्छता में सहयोग का आवाहन किया। स्वच्छ भारत मिशन में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत कामतानाथ की परिक्रमा मार्ग में कार्य करने को राजेंद्र त्रिपाठी, कृष्णा शुक्ला, अंकुर केसरवानी, सफाई व खाद्य निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, कर निरीक्षक राहुल पांडेय, बसंतलाल यादव, सफाई नायक जानकी कुशवाहा, विनोद आदि व्यापारी व अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment