परिजनों ने लगाया ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप
फतेहपुर, मो. शमशाद । सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के निहालपुर सानी गांव निवासी हरी प्रसाद यादव के घर 24 वर्षीय विवाहिता महिला जलसा देवी का संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिला। घर वालों ने शव को देखा तो कोहराम मच गया। खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। जब इसकी जानकारी मायके पक्ष को हुई तो मानो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई हो। मायके पक्ष के लोग लड़की की ससुराल पहुंचे और देखा कि शव जमीन पर पड़ा है। मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
मृतका की फाइल फोटो। |
खागा कोतवाली क्षेत्र के बंशु का पुरवा मजरे कस्बा सोहन गांव के रहने वाले रामन सिंह ने सुल्तानपुर घोष थाना में लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि अपनी 24 वर्षीय पुत्री जलसा देवी की शादी सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के निहालपुर सानी गांव के रहने वाले हरी प्रसाद यादव के पुत्र शिवकुमार के साथ 31 मई सन् 2023 को हिंदू रीति रिवाज के साथ किया था। अपनी क्षमता के अनुसार पूरा दान दहेज भी दिया था लेकिन ससुरालीजन इससे खुश नहीं थे। आए दिन किसी न किसी बात को लेकर बेटी से वाद विवाद किया करते थे। मायके से एक लाख रूपये लेकर आने की बात कहते थे। पिता ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग पांच बजे दामाद शिव कुमार ने फोन करके बताया कि जलसा देवी की मृत्यु हो गई है। दहेज के लोभी शिव कुमार, हरी प्रसाद यादव, विद्या देवी, राज कुमार व राजकुमार की पत्नी इन सभी लोगों ने मिलकर बेटी को फांसी के फंदे पर लटकाकर मार दिया है। थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे हुई है।
नवजात शिशु के सर से उठा मां का साया
मृतक महिला जलसा देवी के लगभग पांच से छह माह का एक नवजात लड़का भी है। जिसका मां ने अपनी जिन्दगी में बड़े ही लाड प्यार से अपने बच्चे का नाम वैदिक रखा लेकिन उस नवजात शिशु को क्या पता कि जन्म लेने के पांच से छह माह बाद उसके सर से उसकी मां का साया उठ जाएगा।
No comments:
Post a Comment