ठगी पीड़ितों का भुगतान करो या पीएम इस्तीफा दो - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 22, 2024

ठगी पीड़ितों का भुगतान करो या पीएम इस्तीफा दो

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार का 22 वें दिन भी धरना जारी

धरनास्थल पहुंचे अधिकारियों से वार्ता रही विफल 

फतेहपुर, मो. शमशाद । ठगी पीड़ितों का भुगतान करो या प्रधानमंत्री इस्तीफा दो के नारों के बीच ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार का नहर कालोनी प्रांगण में 22 वें दिन भी धरना जारी रहा। रविवार को जेल भरो आंदोलन के ऐलान से हरकत में आया जिला व पुलिस प्रशासन नहर कालोनी पहुंच गया और ठगी पीड़ितों से वार्ता की, लेकिन यह वार्ता भी विफल हो गई। ठगी पीड़ितों ने अविलंब भुगतान शिविर लगवाकर सबका भुगतान किए जाने की मांग उठाई। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के चल रहे धरने में उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार व सीओ सिटी समेत अन्य अधिकारी वार्ता करने पहुंचे और ठगी पीड़ितों को आश्वासन देने का काम किया, लेकिन ठगी पीड़ितों का कहना रहा कि आश्वासनों से काम नहीं चलेगा। अब ठगी पीड़ितों का भुगतान किया जाए या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र

ठगी पीड़ितों को समझाते जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी।

मोदी इस्तीफा देने का काम करें। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमृतलाल ने कहा कि सरकार ने वर्श 2019 में देश के ठगी पीड़ितों को उनकी डूबी हुई जमाराशि के भुगतान की गारंटी देते हुए अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम बनाया था, लेकिन यह कानून लागू नहीं किया गया जिससे ठगी पीड़ितों का आज तक भुगतान नहीं हो सका। कहा कि कई बार ज्ञापन देकर ठगी पीड़ितों का भुगतान कराए जाने की मांग की गई लेकिन आज तक बड्स एक्ट को लागू नहीं किया गया। जनता और ठगी पीड़ितों की न्यायपूर्ण मांग की लगातार अनदेखी करना शासन प्रशासन की आदत बन गई है जिसके कारण लाखों ठगी पीड़ित आत्महत्या कर चुके हैं। मांग किया कि बड्स एक्ट को लागू करके ठगी पीड़ितों का भुगतान किया जाए। इस मौके पर रामशंकर सविता, विनोद कुमार मौर्य, अम्बिका प्रसाद, नरेन्द्र कुमार, कृश्ण कुमार सविता, शिव मोहन, योगेंद्र कुमार पाल, राम प्रकाश साहू, जगमोहन, चन्द्रशेशर प्रजापति, राम औतार, दीपक कुमार सैनी, बिंदा प्रसाद, राम प्यारे भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages