पेंशन आक्रोश मार्च में शामिल होंगे डाक कर्मचारी
फतेहपुर, मो. शमशाद । अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिला संयोजक निधान सिंह के नेतृत्व में एक टीम जल निगम (नगरीय) के कार्मिकों से मिली। बैठक में जल निगम के सभी कार्मिकों से एनपीएस और यूपीएस की खामियों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी ने एनपीएस और यूपीएस को अस्वीकारा। दूसरी बैठक डाक विभाग के डाक कार्मिकों के साथ प्रधान डाकघर में हुई। सभी डाक कार्मिकों ने यूपीएस के विरोध में नारे बुलन्द किए। जल निगम के अध्यक्ष महताब खान ने कहा कि जल निगम में बहुत से कार्मिक है जिनके जीपीएफ भी कट रहा है लेकिन उन्हें सरकार पेंशन नहीं दे रही है कई कार्मिक कोर्ट से मुकदमा भी जीत चुके हैं लेकिन फिर भी सरकार नहीं सुन रही है इसलिए हमें अपने हक एवं अधिकार के लिए सड़कों पर आना होगा और आंदोलन अधिक तेज करना होगा। हेड पोस्ट मास्टर शत्रुघ्न लाल ने कहा कि कोई भी संगठन तन-मन-धन से चलता है इसलिए अटेवा संगठन का आर्थिक
डाक कर्मियों संग बैठक करते अटेवा के पदाधिकारी। |
सहयोग करें। पेंशन आंदोलन बहुत आगे बढ़ चुका है अब हमें केवल थोड़ा ही धक्का लगाना है। पेंशन एक दिन जरूर बहल होकर रहेगी। जिला संगठन मंत्री अटेवा हेमचंद्र चौधरी ने कहा कि यदि यूपीएस इतनी ही अच्छी है तो पहले नेता क्यों नहीं लेकर उदाहरण पेश करते। सचिव राजेश पटेल ने कहा कि हमारा संगठन अटेवा के साथ पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ता रहेगा। आने वाली 26 सितम्बर को जल निगम का प्रत्येक कर्मचारी नहर कालोनी से निकलने वाले पेंशन आक्रोश मार्च में शामिल होगा। बैठक में अधिशाशी अभियंता निर्माण खंड मेराज अहमद, संतोष कुमार दिवाकर, ओम प्रकाश, जयकरण सिंह, राम प्रकाश सिंह, सत्य प्रकाश शुक्ला, शिवबरन सिंह, मुस्ताक, प्रमोद कुमार यादव, अशोक कुमार, रामशंकर पाल, वीर सिंह, प्रदीप कुमार, रमेश चंद्र, जितेंद्र कुमार, पंकज शुक्ला, शैलेंद्र पाल, मनोज कुमार पाल, नरेंद्र सिंह, राजकुमार, अजय दीक्षित, अतुल श्रीवास्तव, संदीप कुमार आदि डाक कर्मिक एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।
No comments:
Post a Comment