भाकियू लोकशक्ति ने भिटौरा ब्लाक कार्यालय में दिया धरना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 25, 2024

भाकियू लोकशक्ति ने भिटौरा ब्लाक कार्यालय में दिया धरना

मांगों को पूरा किए जाने की उठाई आवाज

फतेहपुर, मो. शमशाद । किसानों की विभिन्न मूलभूत समस्याओं को लेकर शुक्रवार को भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारियों ने भिटौरा ब्लाक कार्यालय परिसर में धरना देकर आवाज बुलंद की। तत्पश्चात बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल की अध्यक्षता में पदाधिकारियों व किसानों ने भिटौरा ब्लाक कार्यालय पर धरना दिया। प्रदेश महासचिव सूरजभान पाल ने कहा कि यूनियन का एक-एक सिपाही अत्यचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन सक्षम अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाई जाए, किसानों के शौचालय न बनने के कारण बुजुर्ग किसान को बड़ी परेशानी हो रही है इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। धान क्रय केन्द्र की स्थापना की जाए, केवई

भिटौरा ब्लाक कार्यालय में धरना देते भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारी।

ग्राम सभा के पास ससुर खदेरी नदी की सफाई करवाई जाए। केवई ग्राम सभा के मदरियापुर में संगठन की सुनीता देवी को लगभग दो वर्ष से कैटल सेट नहीं बन पा रहा है। इस विषय पर जिलाध्यक्ष व प्रदेश महासचिव खण्ड विकास अधिकारी से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन अभी तक आईडी तक जनरेट नहीं की गई है। इस मौके पर सूरजभान पाल, अनुज राना, संतराम पासी, ऋषभ, मोतीलाल, मनोज कुमार, वीरेन्द्र कुमार, अमृतलाल, अंजू प्रजापति, मीना, उमा देवी, शकुन्तला, गंगा देवी, सूरजकली, ललित देवी, सुनीता देवी, रामदेवी, ललिता भी मौजूद रहीं। 

--------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages