जिले के सभी थानों को कोतवाली में आयोजित हुआ थाना दिवस
बांदा, के एस दुबे । जनपद की कोतवाली और थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे फरियादियों की अधिकारियों ने समस्याएं सुनीं और निस्तारण का निर्देश देते हुए सबंधित अधिकारियों को मामला सौंपा। जनपद में कुल 52 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, इनमें से 21 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इन थाना समाधान दिवसों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के साथ अधिकारी निस्तारण कराते हैं। शनिवार को जनपद में 52 शिकायती प्रार्थना पत्र आए। इनमें से 21 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष मामलों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए। इसी तरह नरैनी कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में समाधान आयोजित हुआ।इस दौरान आधा दर्जन से अधिक शिकायत पत्र प्राप्त हुए। शनिवार के दिन
फरियादियों की समस्याएं सुनते पुलिस अधिकारी। |
कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश चौधरी की मौजूदगी में समाधान दिवस आयोजित किया गया।गुढ़ाकला गांव के रहने वाले सुरेश कुमार ने बताया गांव स्थित गाटा संख्या 310 की भूमि में कब्जे का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है।साथ ही तहसील न्यायाल से 145 की कार्यवाही लंबित भी है।लेकिन विपक्षी जयपाल भूमि में अपना कब्जा बताकर जबरन खेत की जोताई कर रहा है।मना करने पर हरिजन एक्ट के तहत कार्यवाही की धमकी दे रहा है।पीड़ित सुरेश कुमार उपजिलाधिकारी के समक्ष पेश होकर खेतो की जोताई कार्य बंद करवा दोषी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की।इस प्रकार से मौके पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जमीन से जुड़े विवाद लेकर मौके पर पेश हुए।उपजिलाधिकारी ने मौके मौजूद पुलिस निरीक्षक सहित राजस्व कर्मियों को तत्काल लोगो की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। जबकि अतर्रा कोतवाली सभागार पर थाना समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें छह शिकायती पत्र प्राप्त हुए, मौके पर दो का निस्तारण के साथ शेष चार शिकायती पत्र को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार कुमार शिवम सहित कोतवाली प्रभारी कुलदीप तिवारी, कस्बा इंचार्ज प्रेम पाल सिंह, एसआई दीपक सैनी, मिशन शक्ति प्रभारी एसआई आकांक्षा मिश्रा, सहित लेखपाल, कानूनगो आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment