विंध्यवासिनी क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित हो रहा देहात प्रीमियर लीग
बांदा, के एस दुबे । गिरवां क्षेत्र के विंध्यवासिनी क्रिकेट ग्राउंड में देहात प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अब तक दो दर्जन से अधिक मैच आयोजित हो चुके हैं। गुरुवार को भी कबरेपुरवा और बहेरी टीम के बीच मैच का आयोजन किया गया। इस मैच को कबरे पुरवा टीम ने जीता। बहेरी टीम के खिलाड़ी एक के बाद एक पवेलियन की ओर जाते नजर आए। देहात प्रीमियर लीग के दौरान बुधवार को क्रिकेट क्लब कबरेपुरवा और रॉयल चैलेंजर्स बहेरी के बीच खेले गए मैच में टॉस बहेरी टीम ने जीता और कबरेपुरवा टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कबरेपुरवा टीम ने 15 ओवर के मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए। बल्लेबाज
मैच में जोरआजमाइश करते खिलाड़ी। |
ल्वाला ने 30 गेंदों में 56 रन बनाए। इसमें चार छक्के और एक चौका शामिल है। अन्य बल्लेबाज पंकज ने 41 रन, पुष्पेंद्र ने 38 रन बनए। बहेरी टीम की तरफ से गेंदबाज संदीप ने सर्वाधिक चार विकेट लिए और अन्य गेंदबाज दिनेश ने दो, रामबाबू ने एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहेरी की टीम की तरफ से बल्लेबाज आदर्श ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। इसके अलावा अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा। इसके चलते टीम 129 रन पर ही पवेलियन वापस लौट गई। इस तरह से कबरेपुरवा टीम ने 67 रनों से मैच जीत लिया। मैच में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। कहा गया कि मैच में हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। टीम का प्रदर्शन ही विजय का रास्ता तैयार करता है। आयोजकों के मुताबिक देहात प्रीमियर लीग के तहत अभी और भी मेचों का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि मैच के लिए तीन दर्जन से अधिक टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
No comments:
Post a Comment