पहाड़ी शिव मंदिर भंडारे में हजारों भक्तों ने छका प्रसाद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 21, 2024

पहाड़ी शिव मंदिर भंडारे में हजारों भक्तों ने छका प्रसाद

चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतिम दिन आयोजित हुआ भंडारा

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कराई थी प्राण प्रतिष्ठा, कैबिनेट मंत्री ने टेका था मत्था

बबेरू, के एस दुबे । कस्बे के बांदा रोड में स्थित पहाड़ी महादेव शिव मंदिर में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य की उपस्थिति ने क्षेत्र का मान बढ़ाया। इसके साथ ही सूबे के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी पहुंचे और वहां पर मत्था टेकने के बाद प्रसाद ग्रहण किया था। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चौथे और अंतिम दिन गुरुवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में कस्बा समेत आसपास के गांवों के हजारों लोग शिव मंदिर पहुंचे और महादेव का दर्शन करने के साथ ही पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु।

कस्बे के पहाड़ी महादेव बुधवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र व नगर के भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और पहाड़ी महादेव मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद पंगत में बैठकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। चार दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन भंडारे के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया। व्यवस्था मे ट्रस्ट के सचिव दिव्यानंद गुप्ता, राममनी, संगीता गुप्ता, मोनिका, प्रदीप, जया गुप्ता, जमुना गुप्ता, शैलेन्द्र, अमरलाल, बबलू मिश्रा, धीरेन्द्र, अजय पटेल, रामनरेश मिश्रा, आलोक, अमित अग्रहरि, राजेन्द्र गुप्ता के अलावा हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इलाकाई लोगों का कहना है कि पहाड़ी शिव मंदिर की स्थापना हो जाने से इलाके के लोगों को पूुजा-अर्चना करने का लाभ मिलेगा। शिव मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा से क्षेत्रवासी भी गदगद नजर आ रहे हैं। भंडारे के दौरान रह-रहकर भगवान शिव का जयघोष गुंजायमान होता रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages