विज्ञान मेले में लगे स्टाल रहे आकर्षण का केंद्र
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों ने किया सम्मानित
फतेहपुर, मो. शमशाद । युवा कल्याण विभाग ने सरदार वल्लभभाई पटेल प्रेक्षागृह में जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, खागा विधायक कृष्णा पासवान, जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल एवं मुख्य विकास अधिकारी ने किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूत्र वाक्य पांच प्राण की थीम पर आयोजित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत लोकगीत, लोक नृत्य, कहानी, कविता लेखन, पेंटिंग एवं फोटोग्राफी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण विज्ञान मेले में लगे तरह-तरह के विज्ञान मॉडल रहे। प्रतियोगिता के उद्घाटन को
मेले में लगे स्टालों का अवलोकन करते विधायकगण व सीडीओ। |
संबोधित करते हुए विधायकों ने जनपद के युवा वर्ग की ऊर्जा को सराहा। प्रतिभागियों की कला प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही विधायकों ने बच्चों को मंडल व राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया। फोटोग्राफी में प्रथम स्थान शाहनवाज द्वितीय वर्तिका, तृतीय शुभम, लोक नृत्य में प्रथम श्रेया एंड टीम ड्यूटी, सनी यादव और टीम तृतीय सृष्टि जोशी टीम एकल गायन में प्रथम स्थान मुस्कान द्वितीय हरि ओम तृतीय अंतर समूह लोकगीत में प्रथम स्थान आराध्य रहा इन सभी प्रतिभागियों को मुख अतिथि ने सम्मानित किया। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ कुमार श्रीवास्तव एवं अनिल सोनकर सहित ऑफिस का स्टाफ मौजूद रहां
No comments:
Post a Comment