बालश्रम रोकने के लिए चलाया जाए जागरूकता अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 21, 2024

बालश्रम रोकने के लिए चलाया जाए जागरूकता अभियान

एएसपी ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की बैठक में की मासिक समीक्षा

बांदा, के एस दुबे । बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह पर रोक लगाए जाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। यह बात एएसपी शिवराज ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिग यूनिट की समीक्षा करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस व सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाए। जिले में बाल भिक्षावृत्ति, बालश्रम की रोकथाम, किशोर न्याय संरक्षण, बाल विवाह की रोकथाम आदि के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को एएसपी शिवराज की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में मानव तस्करी निरोधी इकाई के तत्वाधान में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें बाल अपराधों की रोकथाम के लिए बाल सेवा योजना व बच्चों से संबंधित

समीक्षा बैठक को संबोधित करते एएसपी शिवराज

सरकारी योजनाओं के सम्बन्ध में लोगों को जागरुक करने तथा बालश्रम व बाल विवाह पर रोक लगाये जाने के संबंध में ग्रामीण व शहर क्षेत्रों में स्कूलों, कॉलेजों में विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रमों को चलाये जाने एवं व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ ही साथ पुलिस व अन्य सरकारी, गैर-सरकारी संस्थाओं के परस्पर आपसी सहयोग के संबंध मे भी दिशा निर्देश दिए गए। मानव तस्करी निरोधी इकाई व विशेष किशोर पुलिस इकाई, किशोर न्याय संरक्षण बोर्ड को इस संबंध में स्कूलों, कॉलेजो में विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रमों को चलाने जाने के लिए निर्देशित किया। समीक्षा बैठक दौरान जनपद के समस्त थानों, जीआरपी, एएचटीयू, एसजेपीयू तथा बाल कल्याण समिति के सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages