84 लोगों ने कराया पंजीयन
फतेहपुर, मो. शमशाद । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त एवं जिलाधिकारी के आदेशानुसार शुक्रवार को खागा तहसील में इंडियन गैस एजेंसी जीटी रोड में खाद्य लाइसेंस व पंजीकरण की वृद्धि हेतु कैंप आयोजित किया। कैंप में छह खाद्य लाइसेंस एवं 84 खाद्य पंजीकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुए। आबकारी की दुकानो के संचालकों एवं
कैंप में खाद्य लाइसेंस बनवाते दुकानदार। |
खाद्य एवं रसद विभाग की दुकानों के संचालकों द्वारा खाद्य लाइसेंस व पंजीकरण हेतु आवेदन किए। इस मौके पर सहायक आयुक्त (खाद्य) देवेंद्र पाल सिंह ने खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य लाइसेंस/पंजीकरण पत्र प्रदान किए। शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी धीरज कुमार दीक्षित एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment