380 मरीजों का किया निःशुल्क इलाज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 22, 2024

380 मरीजों का किया निःशुल्क इलाज

सीएमओ ने मानसिक स्वास्थ्य की दी जानकारी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में मानसिक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन हुआ। कैम्प में 380 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां बांटी गईं। ये कैंप मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने व लोगों की सेहत सुधारने की गरज से हुआ। शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य का शारीरिक सेहत पर गहरा असर पड़ता है। मन स्वस्थ है तो शारीरिक बीमारियों से बच सकते हैं। संतुलित आहार, पर्याप्त नींद व संयमित जीवनशैली मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने को जरूरी हैं। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को बताते हुए कहा कि मन के हारे हार है, मन के जीते जीत।

 स्वास्थ्य मेले में मौजूद अतिथि।

मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ नरेंद्रदेव पटेल ने बताया कि जिला अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का समाधान है। अपील किया कि वे बिना झिझक परामर्श लें। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने मानसिक स्वास्थ्य पर कहा कि व्यक्तियों की सकारात्मक मानसिकता से न केवल परिवार, बल्कि पूरा समाज व राष्ट्र स्वस्थ रह सकता है। युवाओं को सलाह दी कि वे सुबह उठते ही आधे घंटे को मोबाइल से दूर रहकर योग करें। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर के अधीक्षक डॉ राजेश सिंह, डॉ श्याम जाटव, भाजपा नेता दिनेश तिवारी, डॉ ज्योति तिवारी, डॉ विवेक, केपी खरे, बीपीएम, बीसीपीएम रोहित, एनएम, सीएचओ, स्टाफ नर्स, मानसिक रोग काउंसलर संजय आदि कर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ गौरव जैदका ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages